7 साल के बच्चे को कूड़ेदान में नोटों से भरा बैग मिला , सोचो उसने क्या किया होगा ? उसके एक फैसले से वह साऊथ कौलिना का हिरो बना गया हैं.
अचानक 7 साल का ग्रिफ्फन स्टील को नोटों से भरा बैग मिला. लेकिन उसके उन पैसों के हवाले करने का फैसला किया. दरअसल, एक सुबह ग्रिफ्फिन अपने पिता के साथ मिर्टल बीच के नजदीक गैस स्टेशन पर गया था. जब तक उसके पिता शैन स्टील गाड़ी में गैस भरवा रहे थे, तब ग्रिफ्फिन अपने लिए स्टोर से जूस लाने के लिए चला गया. चलते हुए रास्ते में उसे 20 डॉलर का नोट पड़ा मिला. लेकिन उसपर लगा लाल रंग देखकर बच्चे को कुछ गड़बड़ लगी. उसने तुरंत वो नोट अपने पिता को दिखाया. लेकिन असली ट्विस्ट तो अब आने वाला था
डस्टबिन में पड़ा था नोटों से भरा बैग
ग्रिफ्फिन जब अपने जूस का डिब्बा डस्टबिन में डालने गया, तो उसके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. कचरे के डिब्बे के अंदर एक बैग पड़ा था. जब उसने बैग का मुंह खोला, तो उसके अंदर नोट भरे हुए थे. उसने तुरंत इस बात की जानकारी अपने पिता को दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया. तो पता चला कि एक घेटने पहले थोड़ी दूर पर ही बैंक में डकैती हुई थी. चोरों ने सुबह होने कि वज़ह से पैसों को डस्टबिन में छिपा दिया था , जिसे वो बाद में ले जाने वाले थे . लेकिन उससे पहले बैग पर ग्रिफ्फिन की नजह पड गई . इस घटना के बाद ग्रिफ्फिन की तारीफ कर रहे हैं.