इंदौर: 26 साल की एक महिला डॉक्टर ने अपने क्लीनिक में काम करने वाले एक 16 साल के नाबालिग युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. डॉक्टर का आरोप है कि क्लीनिक में काम करने वाला राहत उसके साथ 4 साल से शारीरिक संबंध बना रहा था. महिला की रिपोर्ट पर खजराना पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.
कई बार भागने की कोशिश की..
एसओ अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि खजराना निवासी एक 26 साल कि एक महिला डॉक्टर ने उसी के साथ काम करने वाले 20 वर्षीय झालावाड़ निवासी राहत अली पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है डॉक्टर का आरोप है कि राहत ने उससे शादी का वादा कर 4 साल तक संबंध बनाए. लेकिन जब उसने शादी के लिए कहा तो उसे छोड़कर वह कहीं भाग गया.
लड़का बोला झूठ बोल रही है डॉक्टर
महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने राहत को गिरफ्तार कर लिया है. राहत ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर द्वारा लगाए आरोप झूठे हैं. मैंने डॉक्टर से कोई शादी का वादा नहीं किया था. डॉक्टर की मर्जी से हम दानों के बीच संबंध बने थे. जब डॉक्टर ने मुझ पर शादी का दबाव डाला तो मैंने उनसे कहा कि मैं आपसे बहुत छोटा हूं. मैं शादी नहीं कर सकता. इसके बाद वे दबाव बनाने लगी तो मैं यहां से चला गया था.