मुंबई : 11 साल बाद जब रियो ओलंपिक की जिम्नास्टिक परी दीपा करमाकर मुंबई पहुंची तो उसके पास एक फोन ऐसा आया कि वो पल भर के लिए दीपा की सांसे थम गई, जी हां दूसरे छोर से फोन पर अमिताभ बच्चन बोल रहे थे. बच्चन आज जब मीड-डे अखबार पढ़ा तो उन्हें मालूम हुआ कि दीपा शहर में है और पहली बार पाच सितारा होटल में रुकी है. अखबार की खबर देख Big B ये भी पता लगा कि वह 11 साल पहले अंधेरी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स सव जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी , तो उन्हे सिलवर मेडल मिला था तब वह बहुत रोई थी.
दीपा 2005 के इस प्रतियोगिता खत्म होने के बाद दीपा करमाकर जुहू बीच जा कर फिल्मी सितारों के बंगले देखना चाहती थी, लेकिन उन्हे यह सौभाग्य नहीं मिला, बिना किसी को देखे दीपा त्रिपुरा वापस चली गयी. यह सारी बातें जान कर Big B भावूक हो गए. उन्होंने रियो ऑलमंपीक में टीवी में बैठ कर दीपा का पहले राउंड से लेकर फाइनल मुकाबला तक देखा था, उन्होने तुंरत अपने सहयोगियों से कहा कि दिपा से फोरन सर्पक कराए और उनसे उनकी बात कराए.
Big B सरकार के शुटिंग के सेट पर थे और अदभुत परिधान और रोल में सजे हुए थे , वहीं पर उन्होने दीपा को बुलाया और कहा मैं आपका फैन हूं. इंडिया संवाद को दीपा करमाकर के सहयोगियो ने तस्वीरे भेजी है . वही दिपा ने कहा कि आज जिम्नास्टिक के लीए बहुत बड़ा दिन है