कानपुरः मदर्स डे पर इससे बेहतर और गिफ्ट क्या हो सकता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित होकर एक 90 साल की बहू ने 120 साल की सास को शौचालय का गिफ्ट दिया। कानपुर जिले के अनंतपुर गांव में बहू की इस पहल की चहुंओर सराहना हो रही है।
शौचालय बनवाने को बेच दी बकरियां
बहू चंदाना की उम्र 90 साल और सास की उम्र 120 साल। बहू ने सास की सहूलियत के लिए घर में पाली पांच बकरियां बेच दी, जिससे शौचालय बनवाने का खर्च निकल आए। बकरियों को बेचकर जो पैसा मिला, उससे उन्होंने अपनी सास के लिए शौचालय बनवा दिया। चंदाना को सरकारी मदद नहीं मिली इसलिए पूरा खर्च उन्होंने उठा लिया।
इस दिन लिया फैसला
चंदाना कहती हैं कि एक दिन उनकी सास खुले में शौच करने गई और गिर गई। जिसकी वजह से उनके पैर में चोट आ गई। चंदाना ने उसी दिन ठान लिया कि वो अब अपने घर में शौचालय बनवाएंगी।
'दादी चल नहीं पाती थी, मां ने बनवा दिया शौचालय'
बहू के बेटे यानि के सास के पोते राम प्रकाश कहते हैं कि उनकी दादी गिर गईं और उनका पैर टूट गया। ऐसे में उनकी दादी चलने-फिरने में असमर्थ हो गई। इस दौरान उनकी तकलीफ देखकर राम प्रकाश की 90 साल की मां ने फैसला लिया कि वो अपनी सास को शौचालय उपहार में देंगी।