सनसनी ब्यूरो
नई दिल्ली: टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस' का 10वां सीजन जल्द ही शुरू होन वाला है पहले एपिसोड के दौरान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कार्यक्रम के होस्ट अभिनेता सलमान खान के साथ मौजूद होंगी. ‘एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ शेंडर केज’ से हॉलीवुड में पर्दापण करने जा रहीं 30 साल की अभिनेत्री फिल्म के प्रचार के लिए ‘बिग बॉस’ में आएंगी. दीपिका का कहना है उनकी इच्छा है कि उनकी आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के सभी किरदारों को 'बिग बॉस' में इंट्री मिले.
इस सीजन को भी सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे. दीपिका यहां अपनी फिल्म 'XXX' को प्रमोट करेंगी. इस फिल्म में दीपिका बोल्ड अंदाज में नजर आयेंगी. इतना ही नहीं इस फिल्म में उन्हें एक्शन करते भी देखा जा सकेगा. दीपिका ने इसके लिए प्रोमो शूट कर लिया है और टीवी में इसका प्रमोशन भी शुरू हो चुका है.
कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने ट्विटर पर खबर की पुष्टि करते हुए अभिनेत्री की एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की जिसमें दीपिका कह रही हैं, ”भारत के लोगों (आम प्रतिभागी) और सेलेब्रिटी के बीच की लड़ाई में मुझे हॉलीवुड का रोमांच और एक्शन मिलेगा.”