नई दिल्लीः दुनिया भर के देशों के दस्तावेज लीक करने के लिए चर्चित वेबसाइट विकिलीक्स ने एक बार फिर चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक ईमेल के जरिए विकिलीक्स मालिक जूलियन पॉल असांजे ने दावा किया है कि जो लोग पूरी दुनिया के लिए खतरा बने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को वित्तीय मदद दे रहे हैं वही लोग हिलेरी क्लिंटन को भी चुनाव में आर्थिक मदद दे रहे हैं। इस खुलासे के बाद जहां हिलेरी के प्रतिद्वंदी ट्रंप को खासी राहत मिली है और उन्हें हिलेरी पर निशाना साधने का मौका मिला है वहीं अमेरिकी सियासत में भी बहस छिड़ गई है।
विकिलीक्स संस्थापक असांजे का दावा
विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन पॉल असांजे ने एक ईमेल के आधार पर कहा है कि सऊदी और कतर के अमीर लोग इस्लामिक स्टेट सहित कई आतंकी संगठनों को आतंकवाद फैलाने के लिए मदद दे रहे हैं। ये अमीर लोग हिलेरी के एनजीओ को बहुत पहले से मदद देते रहे हैं। चौंकाने वाली बात है कि यही संपन्न लोग मानवता के लिए दुश्मन बने आतंकी संगठन आईएसआईएस को भी पाल-पोस रहे हैं। आतंकी संगठन को भी जरूरत पड़ने पर हमेशा आर्थिक मदद देते हैं।
आईएस इस पैसे का इस्तेमाल आतंकवाद के प्रसार में कर रहा है।