दिल्ली : नोटबंदी को लेकर संसद में हंगामा जारी है. नोटबंदी पर बहस के लिए विपक्षी दल पीएम मोदी को संसद बुलाने पर अड़े हुए हैं. सभी दलों का कहना है कि नोटबंदी से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पीएम को इसपर कोई फैसला लेना चाहिए. शुक्रवार सुबह 11 बजे से लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पंजाब के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी पंजाब सरकार के दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सुबह 11:30 पर प्रधानमंत्री पंजाब के भठिंडा पहुंचेंगे और वहां पर बनने जा रहे एम्स का शिलान्यास करेंगे और लोगों को भी संबोधित करेंगे.
दोपहर में करीब 2 बजे पीएम मोदी पंजाब के आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे, जहां पर शुक्रवार से श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें जन्म पर्व के सेलिब्रेशन प्रोग्राम्स की शुरुआत हो रही है.