राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को तय करने के लिए आज पार्टी ने बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पार्टी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर फैसला ले सकती है. सूत्रो की माने तो बैठक के बाद उम्मीदवार का ऐलान भी हो सकता है.
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर बीजेपी की तरफ से नियुक्त की गई तीन सदस्यीय समिति सभी विपक्षी दलों के साथ मुलाकात कर चुकी है. पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर सहमति बनाने की दिशा में काम करने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में 3 सदस्यीय समिति का गठन किया था.
बता दें कल शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने भी इस बात के संकेत दिये थे कि एनडीए के राष्ट्रपति कैंडिडेट का ऐलान 23 जून से पहले कर दिया जाएगा. समिति अब तक एनडीए के घटक दलों के साथ कांग्रेस समेत अन्य अहम विपक्षी नेताओं के साथ बैठक कर चुकी है.
इसी सिलसिले में रविवार को पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह ने शिव सेना चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. शिवसेना अभी तक एनडीए के सामने अपनी तरफ से राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवारों के नाम सामने रख चुकी है.
सबसे पहले सेना ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के नाम की सिफारिश की थी. इसके बाद उसने कृषि वै ज्ञान िक एम एस स्वामीनाथन के नाम की सिफारिश की थी. हालांकि एनडीए ने अभी तक दोनों नामों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.