shabd-logo

संन्यास

13 फरवरी 2015

341 बार देखा गया 341
आज उनका सन्यास आज सपने में देखा किसी मकान को खण्डहर जैसा, ऊपर छत नहीं है, दरवाजे की चमक फीकी है, धूल से सनी दीवारें, सफेदी, धुल-सी गई है । संभवतः यह स्वप्न नहीं । मेरे जीवन की हकीकत है । पिता-तुल्य मातुल को ही मैंने मकान रूप में देखा है । आज उनका सन्यास, उनका कठोर निर्णय, हमें तन-मन से झकझोर दिया है । घर-बार, धन-दौलत, रिश्ते-नाते सब से विरक्त, जीते-जी मोह त्याग, परमार्थ, मोक्ष का यह निर्णय, कहने-सुनने में मधुर है । पर हम-भौतिकता के लिए दर्द असहनीय है । काशीनाथ की शरण है अब, मेरे मातुल, अब उन्हीं से रक्षित हैं । हे प्रभू आप-से कर बद्ध विनती है । मेरे मातुल की रक्षा और कल्याण करना । इसी भाव से मेरे अश्रु आपको समर्पित है । एस-एन-तिवारी दि. 11-07-2014

सच्चिदानंद तिवारी की अन्य किताबें

3 अक्टूबर 2016

1

क्या फर्क पड़ता है ?

6 फरवरी 2015
0
2
0

क्या फर्क पड़ता है ? नियमों का अनदेखा शर्त ताक में शासकीय कार्य कलाप चाहे जितने शिकंजे कसे जांए अनियमितताएं न हो पर इन सबकी धज्जियां उड़ रही हैं । सीनियर के होते अकारण जूनियर की पदोन्नति । क्रय प्रक्रिया सम्पन्न भुगतान दौरान आपूर्ति आदेश जारी । क्या फर्क पड़ता है ? आत्मा मर चुकी है । कलयुग का असर

2

संन्यास

13 फरवरी 2015
0
1
2

आज उनका सन्यास आज सपने में देखा किसी मकान को खण्डहर जैसा, ऊपर छत नहीं है, दरवाजे की चमक फीकी है, धूल से सनी दीवारें, सफेदी, धुल-सी गई है । संभवतः यह स्वप्न नहीं । मेरे जीवन की हकीकत है । पिता-तुल्य मातुल को ही मैंने मकान रूप में देखा है । आज उनका सन्यास, उनका कठोर निर्णय, हमें तन-मन

---

किताब पढ़िए