नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को एक और सम्मान मिला है उन्हें मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया है। वह यह सम्मान पाने वाले 24वें भारतीय क्रिकेटर हैं। पिछले महीने वीरेंद्र सहवाग को भी मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था। जहीर ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी अब भी काफी मांग है। जिसमें वह दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियन्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेल चुके हैं।
क्रिकेट को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
एमसीसी के क्रिकेट प्रमुख जॉन स्टीफनसन ने कहा, 'जहीर खान ने भारत में क्रिकेट को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वह उसकी सफल टीम का कई वर्षों तक अहम हिस्सा रहे। इस वजह से क्लब उन्हें मानद आजीवन सदस्यता देकर खुश है। आजीवन सदस्यता क्रिकेट और इस खेल से जुड़े कामों में लंबे समय तक योगदान देने वाले व्यक्तियों को दी जाती है। एमसीसी के कुल 18,000 सदस्यों में से 300 से अधिक मानद आजीवन सदस्य हैं।
जहीर का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड
नवम्बर 2013 में अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत करने वाले जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच खेले जिसमे उन्होंने 32.94 की औसत से 311 विकेट लिए। वहीँ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 200 मैच खेले जिनमे उन्होंने 29.34 की औसत से 282 विकेट लिए।