नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर राग गाये जाने के बाद भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में एक आतंकी बुरहान वानी का गुणगान कर पाकिस्तान ने ये साबित किया कि वह आतंकवाद का पक्षधर है। विदेश राज्य मंत्री एक जे अकबर ने कहा कि बुरहान वानी हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था और संयुक्त राष्ट्र जैसे मंच पर पर उसका गुणगान करना हैरान करने वाला था। शरीफ के भाषण से साफ हो गया वह आतंकवाद को समर्थन करता रहेगा।
उन्होंने कहा ''पाकिस्तान इस समय एक सरकार की तरह नहीं, एक वॉर मशीन की तरह काम कर रहा है।'' पाकिस्तान के प्राधानमंत्री नवाज शरीफ के भाषण के बाद सोशल मीडिया यह मुद्दा गरमाया रहा। भारत के विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने लिखा कि पाक प्रधानमंत्री शरीफ़ ने उड़ी चरमपंथी हमले को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया। इस साल नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के 10 प्रयासों को रोका गया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान उडी जैसी आतंकी घटना की जिम्मेदारी से बचने के लिए कश्मीर का राग छेड़ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण से पहले देश के प्रभावशाली सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ से टेलीफोन पर बातचीत की और ऐसे संकेत हैं कि वह भारत के साथ तनाव कम करने के लिए अपने कश्मीर राग को शिथिल कर सकते हैं।