नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी से ठुकराए जाने के बाद पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी परिवार सहित बसपा में शामिल हो गए। मायावती ने मुख्तार व उनके बेटे तथा भाई को टिकट भी दे दिया है। अंसारी बंधुओं को पार्टी में शामिल करने पर मायावती पर निशाना साधा जा रहा है। कहा जा रहा है कि जिस सपा के गुंडाराज को वह मुद्दा बना रहीं हैं, अब उसी गुंडाराज के तत्वों को खुद पार्टी में शामिल कर क्या कानून व्यवस्था दुरुस्त होने का हसरत देखती हैं।
किसे कहां से मिला टिकट
जेल में बंद मुख्तार अंसारी मऊ सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं बेटे अब्बास अंसारी को मायावती ने घोसी से टिकट दिया गया है। मोहम्मदाबाद से भाई को टिकट मिला है। गौरतलब है कि अंसारी परिवार ने कुछ समय पहले कौमी एकता दल का गठन किया था। बाद में इस दल का सपा में विलय हो गया। मगर अखिलेश के विरोध के कारण विलय बाद में मुकाम हासिल नहीं कर सका। पारिवारिक रार शुरू होने के बाद मुख्तार व उनके भाईयों को सपा से टिकट नहीं मिला। क्योंकि अखिलेश का मानना था कि आपराधिक छवि वाले अंसारी बंधुओं को टिकट मिलने से जनता में गलत संदेश जाएगा।