नई दिल्ली: राजस्थान में भाजपा सरकार भी जनता की सेहत की रक्षा कर पाने में नाकाम है। यह हाल एक बार फिर देखने को मिला। जब ढाई घंटे इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो महिला ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। सिस्टम की मार से बेमौत मरी इस महिला ने वसुंधरा राजे के दावे को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।
यह था मामला
राजस्थान के सवाई माधोपुर में रविवार को माधुरी शर्मा नाम की महिला तबीयत खराब हो गई। महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जब आराम नहीं मिला तो उसे दूसरे हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। महिला और उसका पति अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस के इंतजार में कुर्सी पर बैठ गए। मिनटों का इंतजार घंटो में बदल गया लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। ढाई घंटे तक इंतजार करते-करते महिला ने दम तोड़ दिया।
नहीं आए डॉक्टर
रविवार को माधुरी शर्मा को जब एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के लिए रेफर करने पर एम्बुलेंस के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। इसी दौरान इन बुजुर्गों के साथ इन दोनों बुजुर्गो के साथ आए एक रिश्तेदार ने डॉक्टरो से काफी आग्रह किया की थोडा जल्दी कीजिए मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
पुलिस को किया फोन
काफी आग्रह करने के बाद भी अस्पताल ने मरीज पर कोई ध्यान नहीं दिया। जब पुलिस को फोन किया तो करवाई के नाम पर खानापूर्ति हुई लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई।