नई दिल्लीः आगामी 26 मई को मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार में जुट गई है। 26 मई से एक पहले 21 मई को 11, अशोका रोड स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर प्रवक्ताओं की विशेष कार्यशाला रखी गई है। इस कार्यशाला में सभी प्रदेशों से करीब दो सौ प्रवक्ता हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय से लेकर प्रदेशस्तरीय प्रवक्ताओं को बताया जाएगा कि कैसे वे मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को अपने स्तर से मीडिया और आम जन के बीच प्रमुखता से रखें। ताकि जनता तक सरकार की सही तस्वीर पहुंच सके। पहले यह कार्यशाला 19 मई को होनी थी, मगर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन के कारण तारीख आगे बढ़ानी पड़ी।
क्या है मकसद दरअसल मोदी सरकार के 26 मई को तीन साल पूरे हो रहे हैं। जाहिर सी बात है कि देश की जनता जानना चाहती है कि अब तक तीन साल में मोदी सरकार ने कौन-कौन से उल् लेख नीय कार्य किए। वहीं विपक्ष विरोध की राजनीति के तहत केंद्र सरकार को लगातार घेर रही है। ऐसे में भाजपा का मानना है कि पहले मीडिया प्रवक्ताओं को प्रशिक्षित कर दिया जाए। जिससे मीडिया में वे सही तरीके से सरकार का पक्ष रख सकें। अशोका रोड केंद्रीय कार्यालय पर होने वाली इस कार्यशाला में सभी प्रवक्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। कैसे वे तीन साल की उपलब्धियां मीडिया को बताएंगे।
प्रवक्ताओं को दिए जाएंगे आंकड़े
इस कार्यशाला में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्तर के मीडिया प्रवक्ता व अन्य अहम पदाधिकारी शामिल होंगे। वे प्रदेशों से आए प्रवक्ताओं को मोदी सरकार के सभी विभागों की उपबलब्धियों से जुड़े आंकड़े उपलब्ध कराएंगे। बताएंगे कि इन उपलब्धियों को मीडिया व आम जन के बीच रखकर कैसे सरकार की सफलता प्रचारित की जाए।
विपक्ष के मिथ्या प्रचार को फेल करने के दिए जाएंगे टिप्स कांग्रेस सरकार लगातार नौकरियां कम होने का मामला उठा रही है। बड़े नेता इस पर न केवल मुखर हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी जोर-शोर से मामला प्रचारित किया जा रहा है। जबकि भाजपा का मानना है कि मुद्रा योजना के तहत पहली बार बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। नौकरियां कम होने का दावा झूठा है। कार्यशाला में प्रवक्ताओं को आंकड़े के जरिए विपक्ष के मिथ्या प्रचार को झूठा साबित करने के टिप्स दिए जाएंगे। इस कार्यशाला के लिए राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी, सह मीडिया प्रभारी डॉ. संजय मयूख की ओर से सभी प्रदेशों के प्रवक्ताओं को बुलावा भेजा गया है।