नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा जिले में सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिये पोषाहार में चोरी हुई। मामला कोटा जिले के गोविंद नगर इलाके के राजकीय आदर्श स्कूल में तब सामने आया, जब ठेकेदार पोषाहार का गेंहू और चावल सप्लाई करने आया। कई दिनों से ठेकेदार बच्चों के स्कूल में कम खाना पहुंचा रहा है। जब प्रिसिंपल को इस पर शक हुआ तो उन्होंने वजन कराया जिसमे सारी पोल खुल गई।
मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद
प्रिसिंपल की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद ने मौके पर ही 50 किलो गेहूं और चावल के कट्टों को तुलवाया तो एक ही कट्टे में 15-15 किलो गेंहू कम मिला। यह देखकर सभी हैरान रह गए। यह घपलेबाजी एक दो बार नहीं बल्कि कई दिनों से चल रही थी।
लोगों ने किया हंगामा
पोषाहार में घपले की सच्चाई सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। ठेकेदार को मौके पर बुलवाया गया। वहीं अब पार्षद ने जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत भी की और ठेकेदार की के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया जा रहा है।