नई दिल्ली: राष्ट्रीय चैम्पियन समीर वर्मा और मुंबई के हर्षील दानी ने शुक्रवार (27 जनवरी) को यहां क्रमश: डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिंगस और एमिल होल्स्ट को हराकर सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में जगह बनायी। आठवें वरीय समीर पिछले साल हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचे थे, उन्होंने अपने ताकतवर स्मैश की बदौलत दूसरे वरीय और दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी विटिंगस को 35 मिनट में 21-15 21-13 से मात दी। विटिंगस अपेंडिक्स की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं। 15वें वरीय हर्षील ने डेनमार्क के 12वें वरीय होल्स्ट को रोमांचक मुकाबले में 21-16 17-21 21-11 से हराया। पूर्व अंडर-19 चैम्पियन हर्षील का सामना अब शनिवार (28 जनवरी) को समीर से होगा।
ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधु ने उम्मीदों के अनुरूप वैदेही चौधरी को एकतरफा मुकाबले में 21-15 21-11 से जबकि गत चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशिया के सातवें वरीय जुल्फादली जुल्कफ्ली पर 21-12 21-17 से मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की। चाइना ओपन चैम्पियन और विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज सिंधु का सामना अब इंडोनेशिया की चौथी वरीय फितरियानी फितरियानी से होगा जिन्होंने पोलिश ओपन की विजेता रितुपर्णा दास को कड़े मुकाबले में 21-17 13-21 23-21 से हराया। श्रीकांत की भिड़ंत हमवतन नौंवे वरीय बी साई प्रणीत से होगी जिन्होंने हमवतन और 11वें वरीय सौरभ वर्मा को 21-19 12-21 21-10 से पराजित किया। इंडोनेशिया के ग्रेगोरिया मारिस्का ने स्पेन के तीसरे वरीय बिट्रिज कोरेल्स को 21-9 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी जहां उनकी भिड़ंत हमवतन छठे वरीय हन्ना रामादिनी से होगी जिन्होंने श्री कृष्णा प्रिया कुदारावल्ली को पराजित किया।
मिश्रित युगल में सातवें वरीय बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने सिंगापुर के योंग काई टेरी ही और वेई हान टान की तीसरी वरीय जोड़ी को 21-18 23-21 से शिकस्त दी। अब इस जोड़ी का सामना डेनमार्क के जोकिम फिशर निल्सन और क्रिस्टिना पेडरसन की जोड़ी से होगा जिन्होंने एक अन्य मैच में मलेशिया के गोह सून हुआत और शेवोन जेमी लाई की जोड़ी को 21-15 21-11 से हराया। पिछले साल ब्राजील और रूस ओपन में जीत दर्ज करने वाले दूसरे वरीय प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने योंगेंद्रन कृष्णन और प्राजक्ता सावंत को 21-16 21-19 से पराजित किया। अब यह जोड़ी डेनमार्क के माथियास क्रिस्टियनसेन और सारा थाईगेसेन की पांचवीं वरीय जोड़ी से भिड़ेगी।