देहरादून: सवा लाख की आबादी के बीच सिर्फ एक एटीएम हरिद्वार के धनौरी में है। एक एटीएम और वो भी बंद। लोग बेहद परेशान हैं। नोटबंदी के बाद से अब तक यह ATM बंद पड़ा है। सबसे ज़्यादा परेशानी ग्रामीणों को पैसे निकालने में हो रही है। ग्रामीणों को रुड़की और हरिद्वार तक के एटीएम का सहारा लेना पड़ रहा है। दरअसल धनौरी अपने आस-पास के दो दर्जनों गांव का केंद्र है। जिसके चलते ग्रामीणों की आवाजाही वहां बहुत ज़्यादा होती है। तक़रीबन सवा लाख की आबादी पर यहां सिर्फ एक ही एटीएम है।
OBC बैंक का एक ATM
दरअसल यहां पर OBC बैंक का एक मात्र ATM है, केवल एक एटीएम होने के कारण वह भी बंद ही पड़ा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर एटीएम चालू हो जाए, तो बैंक पर लगने वाली भीड़ काफी हद तक कम हो जायेगी। लोग भी राहत की सांस ले सकेंगे।
ग्रामीणों का कहना था कि बैंक प्रबंधन इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते। जबकि रुड़की और हरिद्वार के अधिकतर एटीएम चालू हो गए है। वहीं, ओबीसी धनौरी बैंक प्रबंधक सुनील जुवेल ने बताया कि छोटी करेंसी उपलब्ध नहीं होने के चलते एटीएम चालू करने में कई तरह की परेशानी हो रही है। जैसे ही पैसा उपलब्ध होगा एटीएम चालू हो जाएगा।