नई दिल्ली : एक तरफ जहां आजकल इंसान ऑनलाइन ही चीज़े लेने में विश्वास करता जा रहा है, तो दूसरी तरफ महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की भी संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. गौरतलब है कि अकसर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं की डिलीवरी बॉय ने लड़की को घर में अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ की.
छोटी सी भूल करा सकती है बड़ा अपराध
दरअसल इन दोनों बातों को जोड़ कर आपको इसलिए बताया जा रहा है. क्योंकि ऐसा कई मामलों में देखा गया है जब कोई डिलीवरी बॉय सामान की डिलीवरी करने घर पर आता है तो उस समय घर में लड़की ही अकेली हो और इस मौके पर अगर वह लड़की के साथ कुछ ऐसा कर दे जो उसे नहीं करना चाहिए था. फिर क्या होगा ? लड़की की बदनामी. इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए. क्यों कि आपकी छोटी सी भूल एक बड़े अपराध को जन्म दे सकती है.
मजाक को पिज़्ज़ा बॉय ने क्या समझा ?
ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लिए आज लाये हैं, जिसमे एक डिलीवरी बॉय पिज़्ज़ा डिलीवरी के लिए एक लड़की के घर जाता है. पिज़्ज़ा बॉय को देखकर लड़की को जाने क्या सूझता है और वो डिलीवरी बॉय के साथ छेड़खानी करने लगती है. लेकिन लड़की के इस मजाक को वह कुछ और समझ बैठता है, जिसके बाद क्या होता है. देखें विडियो -----