जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर वॉयलेशन किया. पाक की तरफ से हैवी मोर्टार दागे गए. इसमें 2 सिविलियन्स की मौत हो गई और 3 जख्मी हो गए. 3 दिन में ये तीसरी बार है जब इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाक ने गोलीबारी की.
जम्मू में डिफेंस मिनिस्ट्री के पीआरओ ले. कर्नल मनीष मेहता के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी ने शनिवार सुबह 7.15 बजे छोटे हथियारों से फायरिंग की. इंटरनेशनल बॉर्डर पर 82 एमएम और 120 एमएम मोर्टार दागे. इसमें एक बीएसएफ जवान घायल हो गया था. भारत की तरफ से भी इस कार्रवाई का माकूल जवाब दिया जा रहा है.
भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने इस इलाके के तीन गांवों की आबादी को निशाना बनाया है. भवानी, बाबा खोवारी और कलसियां गावों में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पलायन करना पड़ा है. पाकिस्तानी सेना छोटे हथियारों के अलावा ऑटोमैटिक गन्स और 120 मिलीमीटर मोर्टार का इस्तेमाल कर रही है. पाकिस्तानी सेना आम तौर पर जम्मू इलाके में आतंकियों को घुसपैठ में मदद करने के लिए संघर्षविराम तोड़ती है.