नई दिल्लीः गलती से एलओसी क्रास करने पर पाकिस्तानी सेना के कब्जे में पहुंचे भारतीय जवान चंदू को लाने के लिए केंद्र ने कमर कस लिया है। इसके लिए पीएम मोदी के निर्देश पर शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने अजित डोभाल के साथ बैठककर रणनीति बनाई। राजनाथ सिंह ने कहा कि वह गलती से सीमा पार करने वाले 37 आरआर के जवान को किसी भी कीमत पर वापस पाकिस्तान से भारत लाएंगे।
पाक में फंसे चंदू की नानी की हार्टअटैक से मौत
पाकिस्तान में सीमा पार करने के चलते बंदी बनाए गए भारतीय सेना के जवान चंदू बाबूलाल महाराष्ट्र के धुले जिले के रहने वाले हैं। उनकी नानी लीलाबाई को जैसे ही चंदू के पाकिस्तान के कब्जे होने की जानकारी हुई तो हार्टअटैक हुआ और बाद में मौत हो गई।
भारत-पाक बार्डर पर सुरक्षा की समीक्षा
पीएम मोदी के निर्देश पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर डोभाल सहित सभी उच्चस्तरीय अफसरों के साथ भारत-पाकिस्तान बार्डर पर सुरक्षा की समीक्षा की। वजह कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ और पाक की ओर से जवाबी हमले की आशंका है। इस नाते जम्मू कश्मीर, राजस्थान और गुजरात राज्य की पाकिस्तान से सटी सीमा पर बीएसएफ के साथ सेना की भी तैनाती की जा रही है।
एक महीने में 5 वीं बार सीजफायर
पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की घटना सामने आई है। अखनूर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से 36 घंटे के बीच सीजफायर वॉयलेशन का यह तीसरा मौका है। जम्मू के डिप्टी कमिश्नर सिमरनदीप सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाक की ओर से फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।