नई दिल्ली : सेना के जवान रॉय मैथ्यू (33)का शव महाराष्ट्र की देओलाली छावनी में संदिग्ध परिस्थितयों में एक बैरक की छत से लटका पाया गया। बता दें मैथ्यू वहीँ जवान हैं जो कुछ समय पहले सेना के एक व्हिसिलब्लोवर द्वारा अफसरों पर किये गए स्टिंग में दिखे थे। इस स्टिंग में बताया गया था कि सेना के अफसर किस तरह जवानों का उत्पीडन करते हैं।
द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गुरुवार को महाराष्ट्र की देओलाली छावनी में तैनात जवान रॉय मैथ्यू का शव एक बैरक की छत से लटका पाया गया। मैथ्यू का शव पूरी तरह सड़ चुका था। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मौत तीन दिन पहले ही हो गई थी।
लगभग 13 साल से सैन्य सेवा दे रहे गनर रॉय मैथ्यू देओलाली में एक कर्नल रैंक के अधिकारी के सहायक के तौर पर तैनात थे। खबर के अनुसार मैथ्यू उस स्टिंग में दिखे थे जिसमें जवानों को अधिकारियों के कुत्ते टहलाते और बच्चों को स्कूल छोड़ते दिखाया गया था। वीडियो में मैथ्यू ने सेना के अफसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मैथ्यू 25 फरवरी से लापता हो गए थे। सूत्रों के अनुसार इस स्टिंग ऑपरेशन को लेकर कई अधिकारियों ने मैथ्यू से पूछताछ की थी और वे काफी दबाव में थे।
वहीं, सेना का कहना है कि 24 फरवरी को वीडियो सामने आने के चौबीस घंटे के भीतर मैथ्यू बिना छुट्टी लिए गायब हो गए थे। उधर, पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद मैथ्यू को प्रताड़ित किए जाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच करने की बात कही है।