मुंबई : एक आर्मी जवान का वीडियो वायरल हो रहा है. पश्चिम बंगाल की आर्मी रेजिमेंट में लांस हवलदार के पद पर तैनात रणजीत गावड़े नामक जवान ने वीडियो जारी कर के अपने मन की बात कही है. रणजीत गावड़े नामक सेना के इस जवान ने वीडियो में जो कहा है उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. वीडियो मराठी भाषा में है. इस वीडियो में जवान ने कहा कि देश के अंदर पिछले साल से जवानों का अपमान किया जा रहा है.
इस वीडियो में प्रशांत गावड़े ने कहा, मेरी अंतिम इच्छा यह होगी कि अगर मैं देश की सेवा करते हुए शहीद हो जाऊं तो ये राजनेता और नौकरशाह मेरे शव को न छुएं. फिलहाल अभी प्रशांत गावड़े छुट्टी पर है और उन्होंने अपने गांव में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा समर्थित निर्दलीय एमएलसी प्रशांत परिचारक द्वारा कहे गए आपत्तिजनक शब्दों पर कड़ी नाराजगी जताई है.
बता दें बीजेपी समर्थित महाराष्ट्र के विधान परिषद सदस्य प्रशांत परिचारक ने एक चुनावी रैली के दौरान एक विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि सीमा पर तैनात जवान पिता बन जाने की खबर पाते ही मिठाइयां बांटते हैं, जबकि वे सालभर घर नहीं गए होते. इस मामलें ने जैसे ही तुल पकड़ा उसके बाद महाराष्ट्र विधानपरिषद के सभापति रामराजे निंबालकर ने परिचारक को 18 महीनों के लिए निलंबित कर दिया था.