मथुराः जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद जवान हेमराज के भाई जय सिंह को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है। उनका कहना है कि मोदी जरूर 56 इंच के सीने का परिचय देकर पाकिस्तान को करारा सबक सिखाएंगे। पाकिस्तान की कायरता के बाद देशभर के लोग गुस्से में हैं। बढ़ते आतंकी हमलों पर शहीद लांस नायक हेमराज के भाई ने गहरा दुख जताया है।
शहीद की मां ने कहा-सरकार करें कार्रवाई
वहीं शहीद हेमराज की मां ने भी दुख जताते हुए सराकर से सवाल किया है कि सरकार को कोई कदम उठाना चाहिए। कितने बच्चों को मरवाएंगे। हमारे लड़के अपने बच्चों को छोड़कर वहां जाते हैं और मार दिए जाते हैं।'
शहीद हेमराज के छोटे भाई जय सिंह ने दुख जताते हुए कहा है कि 'पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की है, जो क्रूरता की है इसका सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। पहले मेरे भाई के साथ में किया था। अब फिर जवानों के सिर काट लिए। ऐसे सरकार कब तक चुप बैठी रहेगी। इसमें सभी राजनीति क पार्टियों को एक साथ होकर मोदीजी और सरकार का साथ देना चाहिए।'
और आप एसी में बैठे हैं'
हेमराज की मां का कहना है कि 'सरकार को अब आर-पार की लड़ाई लड़नी चाहिए। सरकार हमारे लड़कों और देश के जवानों को मरवा रही है।' उन्होंने सरकार से सवाल किया कि 'गरीब के बच्चे जा रहे हैं, आप तो कुर्सी पर बैठे हैं, एसी में बैठे हैं। दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।' उन्होंने सवाल किया है कि 'जब हेमराज का सिर कटा था तो कहा था कि एक के बदले में दस सिर लाएंगे, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।'