नई दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोश मीडिया साइट फेसबुक पर एक तस्वीर डाली . उसमें वो और उनकी पत्नी हसीन जहां है. शमी के चाहने वालों में से कुछ को हसीन जहां का परिधान अच्छा नहीं लगा और सोशल मीडिया पर लोगों ने इस्लाम और अल्लाह का हवाला देकर इन सबसे बचने की राय दी है.
शमी ने यह तस्वीर 25 दिसंबर को पोस्ट की थी.शमी की फोटो पर मोहम्मद बेलाल रिजवी नाम के शख्स ने लिखा है- शर्म आनी चाहिए. मरना है एक दिन. ये मत भूलो. बीवियों को कैसे रखा जाए, अपने साथी क्रिकेटर पठान भाई से सीखो. सलमान अंसारी ने लिखा है - शर्म करो, सर आप एक मुस्लिम हो. बीबी को परदे में रखो और सीखो अमला अली और भी बहुत सारों से. मोहम्मद नौसाथ ने लिख है - मुझे बात पर शक है कि आपकी पत्नी मुस्लिम है या किसी अन्य धर्म से. कृप्या अल्लाह से डरें.+
मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा ..
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा है- टिप्पणियां बेहद शर्मानाक है। मोहम्मद शमी को पूरा समर्थन है। देश में और भी कई बड़े मुद्दे हैं। ट्विटर पर ही पत्रकार बरखा दत्त ने लिखा है- वाकई? क्या ये सच है? यह बहुत ही शर्मनाक है। इसलिए नहीं कि और भी कई बड़े मुद्दे है, बल्कि इसलिए क्योंकि ये किसी का काम नहीं है। सरासर नीच।