रांची : झारखंड कि छात्रा इशिता की संदेहास्पद मौत के बाद पिता संजय सिंह सिएम रघुवर दास के फरियाद ले कर पहुंचे. लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उसके माता-पिता के साथ अमानवीय व्यवहार कर पुरे सुबे को शर्मसार कर दिया है रघुवर दास ने इशिता के पिता को फटकार लगाते हुए कहा "एक तो बेटी मरी है उसपर से राजनीति करने चले हो....अपनी फोटो खिंचवा रहे हो"...अपने सुरक्षा कर्मियों से कहा इसे मंच से उठाकर बाहर फेकों भगाया. पिता को वहां से ऐसी फटकर मिली की उसकी आंखों से आंसू निकल आये. पिता ने कहा इस घटना के बाद तो पूरा परिवार ही बैकफुट पर आ गया है. जब राज्य के मुखिया के पास अपनी पीड़ा लेकर जाएं और वहां ऐसा जवाब मिले तो कहां न्याय की गुहार लगायी जाये.
छात्रा के पिता का आरोप, गला दबा कर की गयी बेटी की हत्या
घटना मंगलवार रात कि हैं. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा कि छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. मामला संदेहास्पद होने के कारण मजिस्ट्रेट की देखरेख में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया़ छात्रा का परिवार रांची में सेक्टर दो में रहता है, जबकि मूल रूप से वे लोग डालटनगंज के बेलवा टीकर के निवासी हैं. छात्रा के पिता संजय सिंह ठेकेदारी करते हैं. उन्होंने कहा कि गला दबा कर मेरी बेटी की हत्या की गयी है़ गुरुवार की रात साढ़े सात बजे तुली ने हमसे बातचीत की थी. बातचीत के दौरान ऐसा कहीं से भी नहीं लगा कि वह किसी तनाव में है़ रात साढ़े नौ बजे हमें सूचना दी गयी कि उसने फांसी लगा ली है़ घटना के विरोध में शुक्रवार को एबीवीपी के सदस्यों ने कोचिंग सेंंटर में तालाबंदी कर दी और हंगामा किया़.