नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार शीला दीक्षित ने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को अभी अनमैच्योर यानी अपरिपक्व कह दिया है. उन्होनें कहा कि राहुल अभी परिपक्व नहीं हैं और उन्हें अभी और वक्त दिया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ”कांग्रेस इस माहौल में खुद को ढाल रही है. आप याद रखिए कि राहुल गांधी अभी परिपक्व नहीं हुए हैं, उनकी उम्र अभी परिपक्व होने लायक नहीं है. कृपया उन्हें समय दीजिए. राहुल जी अकेले नेता हैं जिन्होंने किसानों के हित की बात की है.”
शीला दीक्षित ने कहा कि राहुल गांधी ने काफी कुछ सीखा है. वे अभी तक प्रधानमंत्री इसलिए नहीं बने क्योंकि अभी ऐसा मौका आना बाकी है लेकिन वो मेहनत कर रहे हैं. वो लोगों से मिल रहे हैं और उन्हें पता है कि किसी से अपनी बात कैसे कहनी चाहिए. मुझे लगता है वो जो भी करते हैं वो स्वाभाविक है लेकिन अगर किसी को ऐसा नहीं लगता तो आने वक्त में उन्हें भी ऐसा लगेगा.
एक अंग्रेजी अख़बार को टॉईम्स आफ इंडिया को दिये इंटरव्यू के दौरान शीला दीक्षित ने कहा, ”हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं. पीढ़ी में बदलाव के साथ साथ पिछले कई सालों में राजनीति भी बदल गई है. राजनीति में भाषा भी काफी बदल गई है. उदाहरण के लिए बता दूं कि आप पीएम से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं रख सकते जो उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में कही है.”
आपको बता दें यूपी में समाजवादी पार्टी से गठबंधन से पहले शीला दीक्षित कांग्रेस की सीएम पद की उम्मीदवार थीं. लेकिन गठबंधन की संभावना को देखते हुए उन्होंने ये कहते हुए अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी कि वो अखिलेश के नेतृत्व में काम करने को तैयार हैं.