नई दिल्ली: देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में जहां एक ओर केंद्र सरकार ने भारतीय वि ज्ञान संस्थान (आईआईएससी) को अव्वल पाया है। वहीं विवादों में रहने वाले जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय यानी जेएनयू ने इस बार देशभर के विश्विद्यालयों में अपनी स्थिति मज़बूत करते हुए दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। वहीं मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी रैंकिंग में इंजीनियरिंग श्रेणी में आईआईटी-मद्रास और प्रबंधन की श्रेणी में आईआईएम-अहमदाबाद को सबसे ऊपर रखा गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से तैयार "नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क" (एनआइआरएफ) के तहत विभिन्न श्रेणियों के संस्थानों का शिक्षण, शोध, पेशेवर तरीकों, नतीजों आदि विभिन्न पैमानों पर आकलन किया गया।
संस्थानों की अच्छी रैंकिंग पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि जिनकी रैंकिंग अच्छी आई है उन्हें उसी अनुरूप आर्थिक सहायता, स्वायत्तता व अन्य लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे। इनके अलावा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छठे और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय दसवें स्थान पर रखा गया है। इसी तरह इंजीनियरिंग संस्थानों में पहले से सातवें स्थान तक आईआईटी ही हैं। इनमें सबसे ऊपर मद्रास का, दूसरे पर बंबई का और तीसरे पर खड़गपुर का आईआईटी है। विश्वविद्यालयों की श्रेणी में इस बार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की रैंकिंग में और सुधार हुआ है। पिछले साल यह देशभर के विश्वविद्यालयों में तीसरे पायदान पर था, इस बार यह दूसरे पर है।
यहां देखें पूरी लिस्ट...
शीर्ष 10 शिक्षा संस्थान (ओवर ऑल)
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु
2. आईआईटी, मद्रास
3. आईआईटी, बंबई
4. आईआईटी खड़गपुर
5. आईआईटी, दिल्ली
6. जेएनयू, दिल्ली
7. आईआईटी, कानपुर
8. आईआईटी, गुवाहाटी
9. आईआईटी, रुड़की
10. बीएचयू, वाराणसी
शीर्ष 10 विश्वविद्यालय
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
2. जेएनयू, दिल्ली
3. बीएचयू, वाराणसी
4. जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस रिचर्स, बेंगलुरु
5. जादवपुर यूनिवर्सिटी, प. बंगाल
6. अन्ना यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु
7. हैदराबाद यूनिवर्सिटी
8. दिल्ली यूनिवर्सिटी
9. अमृता विश्व विद्यापीठम्
10. सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी