लखनऊः सपा के प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने इस बात को खारिज कर दिया है कि अगले चुनाव में वे पार्टी की ओर से सीएम का चेहरा हो सकते हैं। शिवपाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत होने पर अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने अखिलेश सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। मुलायम कुनबे में मची कलह के बीच शिवपाल का यह बयान अहम है।
अवैध धंधेबाजों को पार्टी में जगह नहीं
शिवपाल सिंह यादव ने इटावा जिला पंचायत कार्यालय पर प्रेसवार्ता में कहा कि पार्टी से उन्हीं लोगों को निकाला जा रहा है, जो गलत कार्यों में लिप्त हैं। वे पार्टी में पद का बेजा इस्तेमाल पैसा कमाने और जमीन कब्जाने में कर रहे हैं। पार्टी में शामिल ऐसे हर नेता को बाहर किया जाएगा। बेहतर है कि ऐसे लोग खुद पार्टी छोड़ दें।
अमर सिंह से मिलेगी पार्टी को मदद
सपा में अमर सिंह को राष्ट्रीय महासचिव बनाने को शिवपाल सिंह ने सही फैसला बताया। कहा कि अमर सिंह पार्टी के लिए मददगार साबित होंगे। इस नाते उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।