नई दिल्ली: सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समाजवादी नेता आज़म ख़ान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह ऐसे नेता हैं 'जिनका नाम ले लूं तो नहाना पड़ता है।' उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार सांप्रदायिक आधार पर काम कर भेदभाव करती है। यहां की सरकार वोट बैंक बनाने के चक्कर में तुष्टीकरण की राजनीति करती है और इसलिए ही कानून-व्यवस्था खराब होती है।
सोमवार शाम सीसामउ विधानसभा क्षेत्र में शिवराज ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए थे। इस दौरान जब आजम खान का जिक्र आया तो कहा, 'वह ऐसे नेता हैं जिनका नाम ले लूं तो नहाना पड़ता है।' उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए और कहा कि पुखरायां ट्रेन हादसे के वक्त वह घायल हुए लोगों को देखने पहुंचे थे, लेकिन इस प्रदेश के मुख्यमंत्री लखनऊ में रहने के बावजूद यहां नहीं आए। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने वाली है और फिर यहां का विकास भी बीजेपी के अन्य राज्यों की तरह होगा।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि सैफई हवाई अड्डे पर उतरे तो वहां की चमक दमक देखकर दंग रह गए, जबकि कुछ दिनों पहले जब कानपुर आए थे तो मालूम हुआ था कि यहां केवल एयरफोर्स का हवाई अड्डा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर चल रही है इसलिए अखिलेश और राहुल गांधी डर की वजह से एक हो गए हैं।