जैसे घर में दीप जलाने से प्रकाश होता है दीप स्यम आग से तृप्त होकर घर को प्रकाशित करता है
उसी प्रकार श्रद्धा युक्त जन स्यम को बलि देकर अन्य का कल्याण करते है श्रद्धा से ही द्रढ संकल्प ,साहस और शक्ति
की वृद्धि होती है इंदर व अन्य देवता के मन में जब लोक कल्याण की भावना जागृत हुई ,तभी वह दानवी शक्तियॉ का संघार कर सके