आज कल पाप बढ़ता ही जा रहा है लालच उसमे और वृद्धि करता है सर्कार ने हॉल में ही घोसणा की थी की गरीब कन्याओ को शादी कै समय दान दहेज सर्कार के तरफ से दिया जायगा तभी एक महा लालची भाई और बहन के दिमाक में खुराफात सूजा और दोनों ने शादी में मुफ्फ़्त का सामान लेने की योगना बनाई और पति पतनी का रिजिस्ट्रेशन करा लिआ परन्तु ना जाने कैसे किसी को भनक लग गई और दोनों पकड़े गए जिसने भी सुना उसने हे दोनों पर थूका और बुरा भला कहा परन्तु महा बेशरम तब भी फ्री का सामान लेने के लिए अड़े रहे औरआखिर में उनको जेल नसीब हुई भाईओ ये बिलकुल सत्य घटना है