लखनऊ : बीजेपी विधायक संगीत सोम के भाई गगन सोम को पुलिस नें हिरासत में लिया गया है. उन्हे पोलिंग बूथ के पास पिस्टल के साथ हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
करीब 9:30 बजे सरधना सीट के एक पोलिंग बूथ पर जब गगन सोम पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी लेने पर उनके पास एक पिस्टल मिली. पुलिस ने तुरंत उन्हें हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर पिस्टल लेकर घूमने के पीछे उनका मकसद क्या था.
गौरतलब है कि भाजपा विधायक संगीत सोम भी इससे पहले तड़के सुबह आज मतदान स्थल पर पहुंचे थे और मतदान किया था. मतदान करने के बाद उन्होंने समर्थकों को विजयी निशान भी दिखाया था. संगीत सोम सरधाना सीट से विधायक हैं और उन पर मुजफ्फरनगर के दंगे भड़काने का आरोप है. संगीत सोम अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
आज पश्चिमी यूपी के 15 ज़िलों की 73 सीटों पर चुनाव है. करीब 2 करोड़ साठ लाख वोटर कुल 839 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिनमें 77 महिलाएं भी शामिल हैं. 73 सीटों के लिए 26,823 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की 826 कंपनियां तैनात की गई हैं. पोलिंग बूथों पर सुबह से ही भीड़ जुटने लगी है.