नई दिल्ली : रिलायंस जयो अपने कस्टमर्स की कॉल डिटेल विदेशी एडवरटाइजिंग नेटवर्क से शेयर कर रहा है. यह खुलासा हैकर ग्रुप एनॉनिमस इंडिया ने किया है . एनॉनिमस इंडिया ने ब्लॅाग पोस्ट में रिलायंस जियो पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए यह दावा किया है कि जियो अपने कस्टमर्स की कॉल डिटेल अमेरिका, सिंगापुर की कंपनियों से शेयर कर रहा है.
एनॉनिमस इंडिया ग्रुप का कहना है कि ”जियो के My Jio और जियो डायलर APP से एक एड नेटवर्क को डेटा जाता है इस कंपनी का नाम है Mad-Me.” इसके बाद हैकर ग्रुप का कहना है कि ”मोबाइल कंपनी एक ऐसे थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रही थी जो ना ही डेटा वैरिफाई करता है और ना ही ये कि ये डेटा कहां जा रहा है, जो यूजर की प्राइवेसी का उल्लंघन करते हैं.” हालांकि जियो चैट पिछले साल के मुताबिक और भी सुरक्षीत हुई है .
क्या कहना है जियो का ?
जियो ने एनॉनिमस के इस खुलासे पर कहा है इस तरह की खबरें महज अफवाह है हम अपने यूजर की सेक्योरिटी और प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखते हैं, और इस मामले से साफ इनकार करते हुए कहा कि हम किसी भ पार्टी से डेटा शेयर नहीं करते है.