नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शुक्रवार को उनके 70वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं और उनकी दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
ट्वीट कर दी सोनिया को बधाई
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य एवं दीर्घायु दे.’’ सोनिया का जन्म नौ दिसंबर 1946 को हुआ था.
नोटबंदी को लेकर कांग्रेस का मोदी पर हमला
प्रधानमंत्री ने ऐसे समय में सोनिया गांधी को बधाई दी है जब कांग्रेस नोटबंदी को लेकर मोदी के खिलाफ तीखा हमला कर रही है. सोनिया के पुत्र एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस हमले का नेतृत्व कर रहे हैं. मोदी को निशाना बनाते हुए राहुल ने नोटबंदी को कल एक ‘‘मूखर्तापूर्ण निर्णय’’ करार दिया था.