दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि कैथोलिक पादरी फादर टॉम उजहूनालिल को आइएस के चंगुल से रिहा कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा. फादर टॉम ने इसके पहले पोप के अलावा प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार से आग्रह किया था कि उन्हें रिहा कराया जाए.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि यदि वह यूरोपीय पादरी होते तो स्थिति अलग होती, भारतीय होने के नाते उनकी रिहाई को लेकर विश्व समुदाय द्वारा खास प्रयास नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, "हमने फादर एलेक्स प्रेम कुमार और जुडिथ डिसूजा को अफगानिस्तान से मुक्त करा लिया." विदेश मंत्री ने कहा, "हमने फादर टॉम की रिहाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है और हम इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे."
सुषमा की टिप्पणी फादर टॉम द्वारा एक वीडियो के माध्यम से पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से बंधकों से मुक्त कराने की अपील के एक दिन बाद आई है. इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मार्च में यमन के अदन शहर में मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के एक वृद्धाश्रम पर हमला करके फादर टॉम को बंधक बना लिया था। फादर टॉम मूल रूप से केरल के रहनेवाले हैं.