दिल्ली : टीवी एंकर और पत्रकार अर्णब गोस्वामी का नया चैनल शुरू होने से पहले ही विवादों में घिरता दिख रहा है. बीते नवंबर अर्णब ने टाइम्स नाउ समूह से इस्तीफा देने के बाद ‘रिपब्लिक’ नाम से नया टीवी चैनल लाने की बात कही थी.
लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए 13 जनवरी को सूचना और प्रसारण मंत्रालय को एक पत्र लिखा. स्वामी का कहना था कि किसी निजी चैनल का नाम ‘रिपब्लिक’ रखना प्रतीकों एवं नामों के (अनुचित इस्तेमाल रोकथाम) अधिनियम, 1950 का सीधा उल्लंघन है.
जिसके बाद अर्नब गोस्वामी ने अपने नए चैनल का नाम 'रिपब्लिक' से बदलकर 'रिपब्लिक टीवी' कर लिया है. उन्होंने इसकी जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी दे दी है. मंत्रालय की उपसचिव मनमीत कौर लिखे एक पत्र में अर्नब ने कहा है, ‘चैनल का नाम ‘रिपब्लिक’ से बदलकर रिपब्लिक टीवी कर दिया गया है.’ 28 जनवरी को लिखे इस पत्र में अर्णब गोस्वामी ने मंत्रालय से चैनल के प्रसारण की भी इजाजत मांगी है.