नई दिल्ली : आप अगर अगले साल सिविल सर्विसेज में शामिल होकर आईएएस बनने का सपना देख रहे हैं तो तैयारी की स्ट्रैटिजी बदलने की जरूरत हैं IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर ने फेसबुक लाइव के जरिए सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारियों पर चर्चा की . इस दौरान इन्होनें बताया कि कैसे पढ़ाई करें, कितने घंटे पढ़ें, कौन से और कितने अखबार रोजाना पढ़ें. पढ़ाई के घंटे कोचिंग का सिविल एग्जाम में कितना अहम रोल है विषयों पर चर्चा की. हिंदी भाषी क्षेत्र के ऑफिसर भी आएंगे. ऐसे में जिन्हें लगता है हिंदी भाषी क्षेत्र के होने की वजह से हमारा सलेक्शन नहीं हो रहा है. उनके लिए भी गुरु मंत्र दिया टिना ने. देखें वीडियो
बदलना होगा तैयारी का ट्रेंड फिलहाल नए शेड्यूल के हिसाब से कैंडीडेट्स को अपने तैयारी का पैटर्न बदलना होगा। IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर का कहना है कि प्रीलिम्स के बाद मेन्स की तैयारी की आदत अब भारी पड़ेगी। कैंडीडेट को चाहिए कि मेन्स की तैयारी एक साल पहले से ही शुरू कर दें। उसके साथ ही प्रीलिम्स की भी तैयारी करें। इसका फायदा यह होगा कि प्रीलिम्स और मेन्स के बीच का जो 3 महीने का समय मिलेगा, उसका इस्तेमाल रिवीजन के लिए कर सकेंगे।
जल्द शादी करने वाले है टॉपर टीना डाबी और दूसरे स्थान पर रहने वाले अतहर आमिर-उल-शफी खान
गौरतलब है कि यूपीएससी की टॉपर टीना डाबी और परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहने वाले अतहर आमिर-उल-शफी खान जल्द ही शादी करने वाले हैं। यूपीएसी टॉपर टीना डाबी ने कहा कि दोनों ने शादी करने का फैसला किया है, लेकिन तारीख अभी तक तय नहीं हो पाई है। हालांकि, दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं।