बिहार में हुए 700 करोड़ के घोटाले में रोज कई खुलासे हो रहे हैं। इस घोटाले में अबतक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ताजा खुलासे की माने तो बीजेपी नेता विपिन शर्मा समेत चार लोगों ने मिलकर 300 करोड़ की राशी हड़प ली है। विपिन शर्मा बिहार बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। जिन चार लोगों ने सृजन संस्था के 300 करोड़ रुपये डकारे हैं। उनलोगों ने इस राशि से बड़े शहरों में फ्लैट खरीदे गए। बड़े मॉल के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी निवेश किया।
लोगों की माने तो बीजेपी नेता विपिन शर्मा का एक दशक पहले तक शहर में एक छोटी सी दुकान हुआ करती थी, लेकिन चंद सालों में विपिन शर्मा ने ऐसी तिकड़ी लगाई की करोड़ों के मालिक हो गए। सृजन की कृपा बरसी तो तिलकामांझी चौक पर एक शोरूम, सीएस आवास के ऊपर दो दुकान, खलीफाबाग चौक पर चार शोरूम, देवघर में एक शोरूम, शीला भवन के पीछे एक मकान जिसमें मनोरमा देवी के साथ आधा हिस्सा, पटना के राजा बाजार, देहरादून, दिल्ली व मुंबई में चार फ्लैट हो गया।
इस पूरे मामले में सबसे चौकाने वाली बात ये है कि इस घोटाले के कई आरोपियों ने झारखंड के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के भागलपुर में बन रहे मॉल में पैसे लगा रखे हैं। बताया जा रहा है क कि बिपिन शर्मा ने भी निशिकांत दूबे के मॉल में 5000 वर्गफीट का शोरूम बुक करा रखा है। विपिन शर्मा इसका पूरा पेमेंट भी कर चुके हैं। हालांकि इस घोटाले में अभी बीजेपी सांसद निशिकांच दुबे का सीधे तौरपर नाम तो नहीं आया है, लेकिन इनडायरेक्ट पैसे इनवेस्टमेंट की बातें सामने आमने के बाद से शक की सुई उनकी तरफ भी घूमने लगी है।