नई दिल्ली : जिस मुलायम सिंह यादव ने अपनी जिंदगी भर की राजनैतिक कमाई अखिलेश के हाथों में सौंप दी थी वही मुलायम आखिर किसके भड़काने पर आज अपने बेटे के दुश्मन हो गए. अगर घर के सूत्रों पर भरोसा करें तो तीन महिलाओं ने मुलायम की मति भ्रमित कर दी है.
साधना और समधन अम्बी बिष्ट ने भी भरे नेताजी के कान
इन महिलाओं में पहली महिला मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता हैं, जो अपने बेटे प्रतीक को आगे बढ़ाने के चक्कर में सोतेले बेटे अखिलेश को देखना चाहती हैं. साधना की तरह दूसरी महिला हैं मुलायम की छोटी बहु की माँ और उनकी समधन अम्बी बिष्ट. बताया जाता है क़ि उनकी महत्वाकांछा इतनी अधिक है क़ि वह अपनी बेटी और दामाद को अखिलेश के बराबर खड़ा करना चाहती हैं. अर्पणा मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक क़ि पत्नी हैं. ये दोनों महिलाएं काफी समय से मुलायम सिंह के कान भर रही थीं.
मुलायम को भड़काने में कोई कसर नहीं छोड़ी
लेकिन कुछ हफ़्तों से मुलायम क़ि सबसे खास आईएएस अफसर अनीता सिंह ने भी नेताजी को भड़काने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बताया जाता है की 76 साल की उम्र में 'मंथरा' टाइप की इन महिलाओं से घिरे मुलायम का हाल ये है की अब वो अपने पुराने संगी साथियों की भी बात नहीं मान रहे हैं और मामला पार्टी की टूट की तरफ बढ़ता जा रहा है. कहने वाले कह रहे हैं कि सपा के महल के लोगों से ही महल को आग लग रही है. सरकार के करीबी सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव से पिछले कुछ हफ़्तों से प्रमुख सचिव अनीता सिंह बेहद नाराज चल रही हैं.
कुछ हफ़्तों पहले रसूक था अनीता का
सूत्रों के मुताबिक अनीता सिंह को मुलायम सिंह ने कस्टोडियम कि तरह मुख्यमंत्री सचिवालय पर निगरानी के लिए बैठाया था. कुछ महीने पहले तक सारी ट्रांसफर पोस्टिंग अनीता सिंह के हाथों में होती थी. लेकिन जब से घर में बवाल मचा है तब से अखिलेश ने अपने कुछ खास अफसरों के हाथों में ट्रांसफर पोस्टिंग का काम देकर उनसे ये काम छीन लिया है. सूत्रों के मुताबिक अनीता सिंह अब सीएम कार्यालय में एक बुद्ध से ज्यादा कुछ नहीं है.
अनीता क्यों भर रही हैं मुलायम के कान ?
अनीता सिंह का काम अब सीएम के सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा देख रहे हैं. यही नहीं अखिलेश सरकार के सबसे ताकतवर अफसर इस समय पार्थ सारथी माने जाते है. सारथी के अलावा अमोद कुमार को भी सीएम ने अहम् काम दिया है. उधर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग का काम भी अनीता सिंह के हाथ से निकल चुका है. अब ये काम गृह सचिव देवाशीष पांडा देखते हैं. इसके अलावा सीएम अखिलेश के चुनावी प्रचार और प्रसार का काम यूपी के हाई प्रोफाइल अफसर नवनीत सहगल हैं. फिलहाल यही अफसर अब अखिलेश के साथ मिलकर यूपी कि सरकार चला रहे हैं. और इन अफसरों से परेशां अनीता सिंह अब मुलायम के कान भरने में जुट गयी हैं.