भाग -2
अजय खाना खाकर थाली को नीचे रख दिया , जैसा वे हर दिन की तरह किया करता। राधा जानबूझकर उसकी थाली नीचे धोने के लिए नहीं ले गई। क्यों कि उसे पता था कि भाई थाली नहीं धोया होगा । अब मजा आएगा ,
शाम में जैसे ही पापा आएं रूम में जुठा थाली देखकर अजय पर गुस्सा करने लगे कि तू अपनी आदत से बाज नहीं आएगा , हर दिन यही आदत रखेगा । बारहवीं एग्जाम देने वाला हैं और ये बच्चों वाली हरकत किया करता है।
बगल में राधा खड़ी जब इतना बात पापा से भाई ने सुन लिया तब जाकर उसने उस थाली को ले जाकर साफ़ किया। अजय ऊपर के पापा वाला कमरा से चुप चाप निकलकर नीचे आया तो देखा कि राधा उसी बर्तन को साफ़ कर रही है। अजय ने कहा गे मोटकी मुझे पता है जानकार ये थाली नहीं लेकर आई , बात सुन गया , अब तो कलेजा में ठंडक आया होगा।
राजकुमार यादव सुशीला के साथ अजय भी अपने छत पर बैठे थे । पापा ने अजय से कहा आज दिन भर पढ़ा या फिर टीवी ही देखकर भर दिन बीता दिया। तब सुशीला जी कहीं इसे तो भर दिन टीवी ही देखते हुए देखी हूं। तब पापा ने अजय को समझाते हुए कहा देख बेटा पढ लिख लेना तो अच्छा इंसान और अच्छी जिन्दगी जीएगा। हम लोग तो कैसे भी ज़िन्दगी कट गया है अब तू ख़ुद को उस अपनी लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए तैयार हो जाओ।
तब फिर मां ने कही , छोड़ दीजिए, अब ध्यान देगा, थोड़ा पढ़ा लिख लेगा तो तुझे ही काम देगा, हम लोग तुम्हारे लिए ही कहते हैं । जा फ्रीज से ठंडा लेकर आ। तब अजय ने फ्रीज से ठंडा का बोतल के साथ साथ दोनों बहन सोनाली और राधा को भी उपर मां-पापा के पास ले आया ।
सब लोगों ने ठंडा के साथ पकौड़े भी साथ में खाएं।
अजय नीचे आकर सबसे मुख्य द्वार के कमरे में जाकर पढ़ने बैठ गया था। आज सोमवार के अनुसार बारहवीं की इतिहास और हिंदी की काव्य का सारांश लिखने और याद करने का था , जो कि हर दिन की दिनचर्या वह पढ़ने की बनाई हुई थी।
इतिहास बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध और जैन धर्म के 24 वे तीर्थकर महावीर स्वामी, के जीनव के साथ साथ दोनों धर्म के विस्तार से पढ़ें नोट्स को याद करना। और हिन्दी में मुख्य तीन काव्य के सारांश लिखना और फिर उसको भी याद करना था ।
मां पापा को खाना देकर दोनों बहन भाई के पास आते ही सोनाली भाई से कही " गणित समझ में नहीं आता है । और कोचिंग में सर समझाते हैं तो कुछ प्रश्न बन जाता है । भाईया थोड़ा बता दीजिए। अजय ने राधा से कहा " तुम खाना लेकर आ। सोनाली ने भाई के लिए पानी लेकर आ गई। राधा इसे समझा रही थी तब तक अजय ने खाना खा लिया ।
उन दोनों को हर दिन साथ में पढ़ने और उसकी भी समय सारणी बनाया हुआ था कि कौन सा दिन क्या पढ़ना है तो वह भी अपनी गणित की दुनिया से निकल कर अंग्रेजी से बिहार बोर्ड के लड़का या लड़की इससे बहुत दूर रहते हैं ।
उन दोनों को समझाकर कुछ प्रश्न दे दिया बनने और लगभग दो घंटे दोनों बहन पढ़ी फिर जाकर सो गई
अजय ने इतिहास की विषय खत्म करते हुए आज कुछ लेट हो गया तो बारह बजे सोने चला गया।
जारी है....
देव ऋषि ✨ प्रारब्ध ✨✍️