shabd-logo

थाला का जन्मदिन

8 जुलाई 2023

9 बार देखा गया 9
Dhoni Thala: टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी आज अपना 40वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। धोनी को थाला भी कहा जाता है। जानिए धोनी को यह नाम क्‍यों मिला और इसका मतलब क्‍या होता है।  भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 40वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। आईसीसी की तीनों ट्रॉफी (टी20 वर्ल्‍ड कप, 50 ओवर वर्ल्‍ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्‍तान एमएस धोनी की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। 

अगस्‍त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले एमएस धोनी का जलवा आईपीएल में जारी है, जहां वो चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का नेतृत्‍व करते हुए नजर आ रहे हैं। अब आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में धोनी तीन बार की चैंपियन सीएसके का नेतृत्‍व करते दिखेंगे, जो कि सितंबर-अक्‍टूबर में यूएई में खेला जाएगा।
आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए खेलते हुए एमएस धोनी को एक खास नाम मिला था 'थाला'। यह शब्‍द एमएस धोनी का पर्याय बन चुका है। जब एमएस धोनी का नाम लिया जाता है, तो उसके साथ अधिकांश थाला शब्‍द जुड़ा हुआ मिल जाता है। हालांकि, कई लोगों को अब भी नहीं पता है कि थाला शब्‍द का अर्थ क्‍या होता है। तो चलिए एमएस धोनी के जन्‍मदिन के विशेष मौके पर आपको थाला शब्‍द का मतलब बताते हैं।
क्‍यों कहा जाता है थाला
एमएस धोनी को थाला क्‍यों कहा जाता है। थाला एक तमिल शब्‍द है, जिसका मतलब लीडर या प्रमुख होता है। एमएस धोनी को थाला इसलिए कहा गया क्‍योंकि आईपीएल के पहले सीजन से वह इस फ्रेंचाइजी के कप्‍तान बने हुए हैं। धोनी के नेतृत्‍व में सीएसके का प्रदर्शन बेमिसाल रहा है। येलो ब्रिगेड ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता, चैंपियंस लीग का खिताब भी जीता। धोनी के नेतृत्‍व में सीएसके ने 2020 आईपीएल से पहले हर बार प्‍लेऑफ में जगह बनाई।

थाला का सहयोग एक समूह के मुख्य सदस्य और समूह का लीडर ।
1
रचनाएँ
थाला का जन्मदिन
0.0
थाला का जन्मदिन के साथ साथ हमारे समूह के मुख्य लीडर थाला पढ़े

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए