नई दिल्ली: हरियाणा के फरीदाबाद में एक थाने का मुंशी 500 रुपए की रिश्वत लेते पकडा गया। पुलिस चौकी के मुंशी को स्टेट विजिलेंस की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया। पकड़ा जाने के बाद आरोपी ने सफाई दी, 'मैंने रिश्वत नहीं मांगी, बल्कि शिकायतकर्ता ने जबरदस्ती हाथ में यह कहकर नोट पकड़ा दिया कि आपने शायद नया नोट नहीं देखा होगा, ऐसा होता है। जब मैं नोट देख रहा था, तभी टीम ने छापा मार दिया।'
एनआरआई ने लगाया था आरोप
सेक्टर-8 पुलिस चौकी के मुंशी पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहे एक एनआरआई ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था जिसकी शिकायत स्टेट विजिलेंस की टीम को कर दी और स्टेट विजिलेंस की टीम ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से हस्ताक्षर युक्त नोट भी बरामद कर लिया गया है।
यह था पूरा मामला
सीही गांव निवासी ललित सिरोही ऑस्ट्रेलिया में जॉब करते हैं और वहां की नागरिकता मिली हुई है। लेकिन भारतीय पृष्ठभूमि होने के कारण वीजा अवधि बढ़ाए जाने के लिए सत्यापन कराया जाता है। वीजा सत्यापन सेक्टर-8 पुलिस चौकी में 25 नवंबर को पहुंचा था। 2 दिसंबर को सत्यापन करने वाले अनुसंधान अधिकारी ने उसे मुंशी राजबीर को सौंप दिया था। मुंशी सत्यापन प्रति को थाने भेजने की एवज में 500 रुपए की मांग कर रहा था।