देहरादून: उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी में बग़ावत छिड़ती दिखाई देने लगी है। नरेंद्रनगर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता ओमगोपाल रावत ने देहरादून में पत्रकारवार्ता में कहा कि 2007 में बीजेपी की सरकार बनाने में उन्होंने अहम रोल निभाया। तीनों सर्वे उनके पक्ष में लेकिन पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर कांग्रेस के उन बाग़ियों को टिकट दे दिया जो कि अपनी ही पार्टी के नहीं हुए।
इंडिया संवाद से बातचीत में उन्होनें कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देहरादून में रैली के दौरान आपदा में हुए स्कूटर घोटाले का ज़िक्र करते हुए तेल खाने वाले स्कूटर की बात कही थी। आज उन्हीं के कहने पर ऐसे लोगों को टिकट दिया जा रहा है। अब नरेंद्र नगर की सीट से ओमगोपाल रावत ने अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि उन्होनें अभी तक बीजेपी की सदस्यता छोड़ने का एलान नहीं किया। उन्होनें यह भी कहा कि सभी बाग़ी विधायक जिनको टिकट दिया गया उनकी ज़मानत ज़ब्त हो जाएगी।
ओमगोपाल रावत ने कहा कि भाजपा ने नैतिक चरित्र खोकर उन्हें बेवकूफ बनाया है। उन्होंने भाजपा पर धोखा देने का भी आरोप लगाया। कहा कि बागी विधायक सुबोध उनियाल ने बीजेपी के 57 लोग जेल भेजे। बीजेपी के नीति निर्धारक वो लोग बने जिन्होंने पांच दिन आपदा घोटाले के लिए विधानसभा नहीं चलने दी। उन्होंने भाजपा पर धोखा देने का भी आरोप लगाया।