नुसरत जहां एक TMC Leader और एक Bengali Actress-
जैसा कि TMC Party से सांसद आज कल काफी न्यूज में चर्चित हैं ऐसा इसलिए भी है कि नुसरत जहां Bengali Actress भी हैं। अपनी शादी के बाद यह और भी सुर्खियों में नज़र आ रही हैं नुसरत जहां ने अभी कुछ दिनों पहले ही Social Media पर एक फोटो शेयर की। जो फोटो इन्होंने अपलोड की है इसमें यह साफ नज़र आ रहा है कि नुसरत जहां अपने आप को शीशे में देख रही हैं, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं औऱ Party से सांसद व Bengali Actress होने की वजह से पूरे सोशल मीडिया पर इसकी खबर ट्रेंडिंग है।
नुसरत जहां ने एक ही फोटो नहीं बल्कि अलग-अलग पोज में कई फोटो शेयर किया है। इन फोटो में यह विशेष बात है कि इन खुबसूरत तस्वीरों को देखकर आप भी खुश हो जायेंगे। इस तस्वीर में नुसरत जहां ने साड़ी पहनकर अलग-अलग पोज की फोटो अपलोड की है और इस साड़ी का Colour Golden and Off White है। गले में चोकर और हाथों में सुंदर चूड़ों के साथ मांग में सिंदूर काफी जच रहा है।
नुसरत जहां की शादी के बाद कौलकाता में शानदार रिसेप्शन हुआ जिसमें फिल्म और राजनीति क्षेत्रों के अलावा कई और भी बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। जिसमें नुसरत जहां ने मरून रंग के लहंगे के साथ बहुत ही महंगे जेवर शरीर पर डाल रखा था। इस ड्रेस का Combination आज कल ट्रेंड में है।नुसरत जहां की जिससे शादी हुई है उसका नाम निखिल जैन है और इनकी बात करें तो इन्होंने Black Colour की शेरवानी पहन ऱखी थी, जिस पर कि हैवी कढ़ाई से बुनाई हो रखी थी। तस्वीरों में ये Couple बिल्कुल ही परफेक्ट नजर आ रहे हैं।हम आपको बता दें कि नुसरत जहां ने निखिल जैन के साथ इसी 19 जून को शादी की। विशेष बात तो यह है कि दोनों ने हिंदू धर्म के रीति रिवाज के साथ और Christian Wedding भी की। य़ह शादी तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में संपन्न हुई।
नुसरत जहां अपनी शादी के बाद शपथ लेने के लिए संसद गयीं। शादी के बाद की कुछ तस्वीरें Social Media पर आयीं जिनमें दोनों एक दूसरे को कुछ अलग रोमांटिक अंदाज में देख रहे हैं।