अक्षय कुमार की 'Mission Mangal Film' पर बन रहे Memes-
Akshay Kumar की आने वाली फिल्म 'मिशन मंगल 15 अगस्त 2019 को रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। Mission Mangal Film Trailor रिलीज हो चुका है और दर्शकों को काफी इंटरटेन भी किया है। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद ही फिल्म पर Mangal Mission Memes बनना शुरू हो गये। इस फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार का Dialogue है कि "मुझे अभी तक नहीं पता कैसे करेंगे, पर करेंगे सर। करना ही होगा।" अक्षय कुमार के इसी Dialogue के ऊपर मीम्स ट्रेंडिंग में हैं। Road Safety के लिए Maharashtra Police के द्वारा भी मिशन मंगल फिल्म के इस डायलॉग का पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है।
कुछ मिम्स जैसे-
1. Mumbai Police ने Tweet करते हुए कहा है कि- "पूरी दुनिया ने कहो इसे कॉपी करे।"
2. शराब पिया हआ दोस्त- मैं कार चलाकर घर सुरक्षित जा सकता हूं।
Me- तुम्हारे इस मिशन के सफल होने के 1 प्रतिशत से कम संभावना है।
3.
इसी तरह मिशन मंगल को लेकर कई तरह के मीम्स Social Media पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। हम आपको बता दें फिल्म में अक्षय कुमार के साथ Actress Vidya Balan,Taapsee Pannu, Sonakshi Sinha, Kirti Kulhari , Sharman Joshi ने इस फिल्म में Important Role Play किया है। हमारे भारत देश के द्वारा Mangal Grah लांच करने के ऊपर ही यह फिल्म बनाई गयी है, ऐसा कहा जा रहा है।
Actor Akshay Kumar ने दी ISRO को बधाई-
भारत की मिशन मंगल फिल्म Chandrayan-2 के लॉंच होने के मात्र 23 दिन के बाद Mission Mangal Film Release होगी। ISRO Official Twitter Account के द्वारा अक्षय कुमार और उनकी पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। ISRO ने इस ट्वीट में कहा कि- Chandrayan-2 Launch तो अभी शुरूआत है। Team ISRO ने अक्षय कुमार को अपकमिंग फिल्म मिशन मंगल के लिए शुभकामनाएं दी।