कारगिल युद्ध के पीछे का इतिहास का है सारा मामला-
कारगिल युद्ध का विजय दिवस प्रतिवर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है। कारगिल का युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच सन् 1999 में हुआ था। यह कारगिल का युद्ध करीब 3 महीनों तक चला जिसे Operation Vijay के नाम से आज भी लोग जानते हैं। इस युद्ध में भारतीय सेनाओं के हिम्मत और ताकत के संदर्भ में हमारा भारतवर्ष गर्व करता है। कारगिल युद्ध के ऊपर बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर जे.पी. दत्ता ने एक फिल्म बनाई जिसका नाम था एलओसी कारगिल। इस फिल्म के द्वारा जे.पी. दत्ता जी ने देश के शहीदों की सच्ची कुर्बानी को लोगों तक पहुंचाया है।
बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर जे.पी. दत्ता जी को ऐतिहासिक युद्ध संबंधी फिल्मों के निर्माता के रूप में जाना जाता है। जैसे कि सन् 1997 उन्होंने एक फिल्म बॉर्डर बनाई थी जो कि सुपर हिट हुई जिसके गाने आज भी सुनने को मिलते हैं। यह बॉर्डर फिल्म सन् 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माण के लिए डायरेक्टर जे.पी. दत्ता ने प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा रॉव से मंजूरी ली थी।
ऐसा कहा जाता है कि जब फिल्म की मंजूरी के लिए जेपी दत्ता ने आज्ञा की मांग की तो प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जी ने तुरंत मंजूरी दे दी और साथ ही ये भी कहा कि यह फिल्म बननी चाहिए। इस फिल्म Border में कई अभिनेताओं ने अहम रोल किया है दैसे कि अक्षय खन्ना, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी। आपको बता दें कि इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद डायरेक्टर जे.पी. दत्ता को कड़ी सुरक्षा के दायरे में रखा गया क्योंकि उन्हें देसद्रोहियों के तरफ से बड़ी-बड़ी धमकियां मिलने लगी थीं। जब सन् 1999 जब का कारगिल युद्ध हुआ था उस युद्ध में आम जनता समेत सेना से संबंध रखने वाले सभी जवान, कर्मचारी और बड़े-बड़े अधिकारी यह चाहते थे कि बॉलीवुड फिल्में के डायरेक्टर जे.पी. दत्ता इस घटना पर विशेष फिल्म का निर्माण करें।
सन् 1997 की फिल्म बॉर्डर से बहुत ही प्रभावित होकर भारतीय सेना के ब्रिगेडियर ने डायरेक्टर जे.पी. दत्ता से मुलाकात करने के दौरान 1999 के कारगिल युद्ध पर फिल्म बनाने कि गुहार लगाई। दत्ता जी को पाकिस्तान की तरफ से धमकी मिलने के बावजूद दिसंबर सन् 2003 में LoC Kargil Film रिलीज हुई। यह फिल्म बॉलिवुड की लंबी फिल्मों में से एक है।