नई दिल्ली: अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के ट्रेलर रिलीज हो गया है। दंगल के ट्रेलर ने इतिहास रच दिया है। इन्तेर्नेत्ब पर अभी तक 13,483,644 लोग देख चुके हैं। बता दें दंगल एक बायोपिक फिल्म है। जो हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट पर बनी है। फिल्म में आमिर का किरदार उन्हीं की तरह एक सफल पहलवान है जिसे बेटे की चाहत है। जो देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर लाए। हालांकि, महावीर के घर चार बेटियां जन्म लेती हैं।
देखें वीडियो...