चेन्नई : बंगाल की खाड़ी से उठा समुद्री चक्रवात वरदा के अगले कुछ घंटो में चेन्नई के तट पर पहुंचने की आशंका है. चक्रवात से चेन्नई और उसके तटीय जिलों में भारी बारिश होने का ख़तरा है. तूफान को देखते हुए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
तमिलनाडु में NDRF की सात और आंध्र प्रदेश में छह टीमें भेजी गई हैं. वर्दा से निपटने के लिए वायुसेना को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है. लोगों से अपील की गई है कि तूफान के दौरान वे पेड़ों के नीचे न खड़े हों और न ही अपनी गाड़ियों को उनके आसपास लगाएं.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, चेन्नई का तट पार करने से पहले इस चक्रवात के कमज़ोर हो जाने का अनुमान है. चक्रवाती तूफ़ान वरदा से निपटने के लिए तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है. मछुआरों से अगले 48 घंटे तक समंदर में नहीं जाने को कहा गया है. वरदा के कारण तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाक़ों में आज सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है.
चक्रवाती तूफान वरदा के पुदुच्चेरी के तट तक भी पहुंचने की संभावना है. वरदा को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है. वहीं पुदुच्चेरी के कराईकल में वरदा तूफान के चलते भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य सरकार ने लोगों से अपील की वे आज घरों से निकलने से बचें. वहीं तूफ़ान को देखते हुए प्रशासन ने भी सही तैयारियां पूरी कर ली हैं.
चक्रवात वरदा के कारण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में NDRF की टीमें पहले ही तैनात हो गईं हैं. 40 सदस्यों की एक टीम ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर पहुंच कर अपनी तैयारी पूरी कर ली. वहीं NDRF की 7 टीमों को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर, टाडा, सलूरपेटा, ओंगले, चित्तोर, विशाखापट्टनम में तैयात किया है, जबकि तमिलनाडु में 6 टीमें तैनात की गई हैं, जिनमें 3 टीम चेन्नई के लिए रवाना हुईं है.