नई दिल्लीः काशी विद्यापीठ के बाद अब लखनऊ विश्वविद्यालय में एक प्राध्यापक पर छात्रा के साथ अनैतिक कृत्य करने की कोशिश का मामला सामने आया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के फ्रेंच विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पर उनकी छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया तो हड़कंप मच गया। कुलपति ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच बैठाई है।
गुरुजी बोले, मेरे कमरे में रोज क्यों नहीं आती
छात्रा के मुताबिक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर ने दूसरी छात्रा से उसे चैंबर मे बुलवाया। फिर बोले कि तुम तो रोज आती नहीं हो। छात्रा ने कहा कि सर अटेंडेंस देख लीजिए, मैं रोज आती हूं। इस पर कुटिल मुस्कान से प्रोफेसर बोले मैं तो अपने कमरे की बात कर रहा हूं। तुम मुझसे कभी मिलती नहीं हो, बाकी छात्राएं मिलती हैं। ऐसे कैसे काम चलेगा। इस बीच असिस्टेंट प्रोफेसर ने नजदीक पहुंचकर छात्रा को दबोच लिया। छात्रा ने शोर मचाया तो प्रोफेसर कमरे से फरार हो गया। पीड़ित छात्रा पीजी डिप्लोमा इन फ्रेंच की है।
शनिवार को आएगी जांच रिपोर्ट
कुलपति प्रो. एसबी निम्से ने इस गंभीर मामले में महिला उत्पीड़न से ल प्रमुख डॉ. अलका श्रीवास्तव, प्राक्टर प्रो. निशी पांडेय और डॉ. विनीता कोचर की कमेटी को जांच सौंपी है। शनिवार को रिपोर्ट आने के बाद आरोपी प्राध्यापक पर कार्रवाई होगी। छात्रा ने शिकायत में कहा है कि प्राध्यापक एक साल से उसे परेशान कर रहा था।