नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टलिकॉम कंपनी एयरटेल ने शुक्रवार को अपने स्पेशल 4G डेटा पैक का ऐलान किया। कंपनी ने 4G यूजर्स के लिए 1494 रुपए में 90 दिन के लिए डेटा प्लान का ऑफर लॉन्च किया है। नए यूजर्स 1494 रुपए का फर्स्ट रीचार्ज करवाकर इसका लाभ ले सकते हैं। इस पैक के लिए प्रीपेड यूजर्स को 1,494 रुपये देने होंगे। फिलहाल यह दिल्ली के लिए ही है और आने वाले कुछ दिनों में दूसेर शहरों में भी शुरू होंगे।
4जी हैंडसेट इस्तेमाल करने वालों के लिए है बेस्ट
भारती एयरटेल के ऑपरेशन्स डायरेक्ट अजय पुरी ने कहा कि ये प्लान खास उन यूजर्स के लिए है जो 4जी हैंडसेट इस्तेमाल करते हैं। इस रिचार्ज को कराने के बाद यूजर्स को डाटा खत्म हो जाने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। यूजर्स बिना किसी चिंता के डाटा को धड़ल्ले से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को बार-बार रिचार्ज कराने की परेशानी से भी निजात मिल जाएगा।
कई और सस्ते टेरिफ प्लान दे सकती है Airtel
कहा जा रहा है कि एयरटेल का ये कदम जियो से मिल रही कड़ी टक्कर को देखते हुए उठाया गया है। जियो के वेलकम ऑफर और फ्री वॉयस कॉलिंग को देखते हुए एयरटेल और भी कई सस्ते टेरिफ प्लान निकाल सकती है। इस वक्त एयरटेल यूजर्स को1 जीबी 3G-4G डेटा महज 51 रुपये में मिल रहा है। हाल ही में एयरटेल ने‘मेगा सेवर पैक’ लॉन्च किया था। एयरटेल ने दावा किया था कि इस नई कीमत के बाद कस्टमर्स की 80 फीसदी तक की बचत होगी।